Monday, 13 August 2018

वेबसाइट बनाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

 वेबसाइट बनाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि वेबसाइट को बनाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो दोस्तों शुरू करते हैं बिना टाइम गवाए की कोई सी भी नई वेबसाइट बनाते हैं तो क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए



नमस्कार दोस्तों सबसे पहले अगर आप वेबसाइट बना रहे हो तो जिस चीज के बारे में भी वेबसाइट बनाते हो उस चीज के बारे में आपको इतनी जानकारी होना चाहिए की आपसे ज्यादा है कोई और नहीं जानता और


 सबसे पहले आप Google में जाकर आप कीवर्ड प्लान नर में जाकर अपने वेबसाइट बना रहे हो उस चीज के बारे में सर्च करके प्लान बना सकते हो इसके लिए आपको गूगल एडवर्ड में जाकर अपनी Gmail ID साइन इन करना है उसके बाद कीवर्ड प्लानिंग में टूल्स में जाकर कीवर्ड प्लानिंग में जाते हैं फाइंड में जाकर अपना वेबसाइट का प्लान जान सकते हो



वेबसाइट बनाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए


 इस वेबसाइट में आपको अगर उसमें आपको बताएगा कि यह कीबोर्ड मंथली कितना सर्च होता है और इसकी रेंट क्या है इससे आपको पता हो जाएगा की वेबसाइट किस तरह की बनाया जाए तथा अगर हाई क्वालिटी में ड्रिंक करता है तो आप कदापि मत बनाइए क्योंकि आपको वेबसाइट लिंक कराने में बहुत प्रॉब्लम हो सकती है इसीलिए लोग रेडी वाली वेबसाइट चुने



बात आती है दूसरे अगर आप वेबसाइट बना रहे हो तो किसी वेबसाइट की कॉपीराइट ना करें


अगर आप वेबसाइट में Google में सर्च करके कोई फोटो या बैनर अपनी वेबसाइट में लगाना चाहते हो डाउनलोड करके तो यह भी गलत है उस फोटो को आप एडिट करके लगाइए थोड़ा सा चेंज होना चाहिए


अपनी वेबसाइट का नाम कुछ यूनिक रखिए ताकि लोगों पर मन में या दिमाग में याद रहे


अगर आप वेबसाइट पर गलत जानकारी देते हैं तो आप के फॉलोअर्स कम होंगे क्योंकि आप गलत जानकारी दोगे तो लोग आप पर भरोसा नहीं करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा है सही जानकारी लोगों तक


वेबसाइट बनाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए


अगर आप YouTube में भी ऑनलाइन रनिंग करना चाहते हो तो YouTube का नाम कुछ हटके होना चाहिए


YouTube में आप किसी भी चीज को डाउनलोड करके उसे डबल से अपने चैनल में ना अपलोड करें यह कॉपीराइट कहलाता है


YouTube में आप हो सके तो खुद ही स्वयं वीडियो बनाकर अपलोड करें


YouTube में अगर आप कोई वीडियो बनाकर अगर उसमें किसी मूवी या एल्बम का सोंग्स डालते हो तब भी यह कॉपीराइट कहलाता है तो यह कदापि ना करें


YouTube में अगर आप वीडियो बनाते हो तो वीडियो शूटिंग के दौरान आप का बैकग्राउंड किलियर और अच्छा होना चाहिए ताकि लोगों को पसंद आए


YouTube में अगर आप वीडियो में बॉडी लैंग्वेज का भी और किलर वॉइस का भी इस्तेमाल करें


दोस्तों इन बातों का आप जरूर ध्यान दें और यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो शेयर करना ना भूले ताकि अगर कोई फ्रेंड्स आपका इस वेबसाइट बनाने में काम कर शुरुआत कर रहा हो तो इन बातों का ध्यान रखें इसलिए इसे शेयर करना ना भूलें धंयवाद जय हिंद अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो फॉलो जरूर करें और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें जय हिंद

No comments:

Post a Comment